ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : बोर्ड कक्षाओं की उपस्थिति पर विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित
 
बेमेतरा : शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा के प्रबंधन समिति की वार्षिक बैठक कलेक्टोरेट सभा कक्ष मे कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान की अध्यक्षता में कल मंगलवार को आयोजित की गई। जिसमें समिति के समस्त सदस्यगण तथा अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
No description available.

     आयोजित बैठक में कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में 02 अगस्त से विद्यालय संचालन, विद्यालय में विद्यार्थी प्रवेश, विद्यालय भवन निर्माण, विद्यार्थी गणवेश वितरण, विद्यालय के रिक्त पदों की पूर्ति, विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति, विद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षक के भर्ती के संबंध में शिकायत, विद्यालय में निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण पर उपस्थित सदस्यों एवं अधिकारियों से चर्चा की गई एवं सर्व सम्मति से निर्णय लिए गए।

कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि शाला में किसी भी विद्यार्थी को दैनिक उपस्थिति हेतु दबाव न डाला जाये एवं कोविड प्रोटोकाॅल का पूर्णतः पालन करते हुए विभागीय निर्देशों के अनुक्रम में शाला संचालित की जाय। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय में हैण्ड सेनेटाईजर डिस्पेंसर (ऑटोमेटिक) लगाए जाने हेतु प्रस्तावित किया गया।

जिस पर सदस्यों द्वारा विद्यालय हेतु शासन से प्राप्त आकस्मिक निधि से क्रय किए जाने की सहमति दी गई। विद्यालय प्राचार्य एवं सदस्य श्रीमती सुदेशा चटर्जी द्वारा विद्यालय में कक्षावार प्रवेश संबंधी जानकारी दी गई एवं विद्यालय के सभी सीटों पर प्रवेश हो जाने एवं कुछ कक्षाओं में निर्धारित सीट से अधिक प्रवेश की जानकारी दी गई।

डीईओ श्रीमती मधुलिका तिवारी द्वारा विद्यालय में कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग के द्वारा विद्यालय के पार्ट-ए के लिए 05.43 लाख रुपये एवं पार्ट-सी के लिए राशि 20.05 लाख रुपये की प्रस्तुत अतिरिक्त प्राक्कलन की जानकारी दी गई, जिसपर कलेक्टर द्वारा जिला खनिज संस्थान न्यास (डी.एम.एफ.) शाखा में उचित माध्यम से प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।

सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री सुनील तिवारी द्वारा प्रति विद्यार्थी 540.52 रुपये की दर से जिले के चारों विद्यालयों की कक्षा पहली से कक्षा 8वीं तक प्रत्येक कक्षा के 40 विद्यार्थियों, कुल 1280 विद्यार्थियों हेतु कुल 6 लाख 91 हजार 865.60 रुपये प्राप्त होने की जानकारी दी गई।

लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के उप संचालक श्री आशुतोष चावरे के निरीक्षण 31 जुलाई को दिए गए निर्देशानुसार उक्त 02 सेट गणवेश की राशि सीधे बच्चों के खाते में हस्तांतरित करने हेतु सभी सदस्यों द्वारा सहमति दी गई। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि विद्यालय में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों हेतु निर्धारित एक सेट बालक गणवेश तथा एक सेट बालिका गणवेश को पालकों की सुविधा हेतु दिखाने के लिए शाला में उपलब्ध मद से क्रय कर रखा जावे।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि विद्यालय में रिक्त 02 पदों के लिए प्रतिनियुक्ति हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किए जा चुके हैं। 11वीं एवं 12वीं की कक्षाओं हेतु अतिरिक्त पदों के प्रस्ताव भी शासन को प्रेषित किए जा चुके हैं शेष रिक्त पदों पर प्रतीक्षा सूची से भर्ती किए जाने हेतु सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। अतिरिक्त पदों की नियुक्ति होने तक विद्यालय में आवश्यक पदों पर अन्य विद्यालयों से शिक्षक संलग्न कर अध्यापन कार्य किए जाने हेतु सभी सदस्यों द्वारा सहमति दी गई।

           जिलाधीश द्वारा 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ शाला संचालित किए जाने एवं जो 50 प्रतिशत बच्चे नहीं आये हैं उन्हें ऑनलाईन कक्षाओं से अध्यापन कराने के लिए शाला में वाई-फाई व्यवस्था बी.एस.एन.एल. से कराने तथा कक्षा 6वीं, 7वीं, 9वीं एवं 11वीं की कक्षाएँ ऑनलाईन संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए।

बोर्ड कक्षाओं की उपस्थिति पर विशेष ध्यान रखने एवं टेम्प्रेचर स्केनर का उपयोग करते हुए बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती की शिकायत प्राप्त होने के संबंध में डीईओ द्वारा जानकारी दी गई जिस पर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। कलेक्टर द्वारा निःशुल्क पाठ्यपुस्तक विद्यार्थियों में वितरित किए जाने तथा अतिरिक्त पाठ्यपुस्तकों के लिए मांग पत्र प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर श्रीमती मधुलिका तिवारी जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा एवं सदस्य सचिव, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डिप्टी कलेक्टर ओ.आई.सी. शिक्षा श्री प्रवीण तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री होरी सिंह ठाकुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मेनका चन्द्राकर, जिला परियोजना समन्वयक, रा.गां.शि.मि. स.शि.अ. कमोद सिंह ठाकुर, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के नोडल अधिकारी श्री सुनील तिवारी, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवागढ़ के प्राचार्य श्री राजेन्द्र कुमार कुर्रे, शा.शि.राठी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा के प्राचार्य श्रीमती सुदेशा चटर्जी, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेरला के प्राचार्य श्री सुखसागर प्रसाद कोशले उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook