ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर :’सीपीएस खाते में नॉमिनी विवरण को शीघ्र अपडेट कराएंः- कोषालय अधिकारी’

   द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


बलरामपुर : जिला कोषालय अधिकारी श्री संतोष सिंह ने जानकारी दी है कि बलरामपुर जिले के शिक्षा विभाग के कुल 1438 शासकीय सेवकों एवं शिक्षकों के प्रान खाते में नॉमिनी एवं मोबाइल नम्बर की एण्ट्री नहीं है, उक्त सूची का अवलोकन जिला कोषालय एवं सम्बंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी के पास किया जा सकता है।
 
इनका प्रान नम्बर संविलयन पूर्व जारी किया गया था। नॉमिनी विवरण एवं अन्य सभी विवरणों को सीपीएस खाते विवरण में एण्ट्री करना आवश्यक है। अतः उपरोक्त शासकीय सेवकों के सेवा पुस्तक में दर्ज नॉमिनी को सीपीएस खाते में निम्नानुसार दर्ज किया जाना है। इसके लिये  तीन प्रक्रिया निर्धारित है, इसमें से किसी भी एक प्रकार का चयन किया जा सकता है।

1. शासकीय सेवक द्वारा CRA-NSDL.COM/CRA लिंक को खोलकरsubscribers में कर्मचारी के प्रान नंबर के माध्यम से लॉग इन कर निम्नानुसार प्रक्रिया पूर्ण करें।  Demographic changes = > update personal details = > subscriber modification- > nominee में विवरण भरकर Submit दें । डिजीटल सिग्नेचर हेतु आधार के ओटीपी की एण्ट्री अंत में की जाती है एवं यह आवश्यक है। शासकीय सेवक नॉमिनी अपडेट कर आहरण एवं संवितरण अधिकारी के माध्यम से पत्र द्वारा सूचना जिला कोषालय को भेजना होगा।

2. आहरण एवं संवितरण द्वारा : - आहरण एवं संवितरण अधिकारी अपने एनएसडीएल डीडीओ रजिस्ट्रेशन क्रमांक से लॉग इन कर उपरोक्त विवरण को पूर्ण कर सकते हैं ।
 
3. जिला कोषालय द्वारा :- एस 2 फार्म भरकर एवं सेवा पुस्तिका के नॉमिनी पेज को संलग्न कर फार्म जिला कोषालय भेजकर विवरण अपडेट कराया जा सकता है। आहरण एवं संवितरण अधिकारी एवं कोषालय के माध्यम से नॉमिनी भरने पर एस 2 फार्म के साथ संबंधित दस्तावेज जिला कोषालय को भेजना आवश्यक है।
 
उपरोक्त अपडेशन को 20 अगस्त 2021 तक पूर्ण किया जाना है। किसी भी प्रकार की तकनीकी सहयोग हेतु जिला कोषालय बलरामपुर के सीपीएस शाखा में सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook