ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा  : कलेक्टर ने ली अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी की बैठक

   द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


बेमेतरा  : बेमेतरा जिले मे अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी का गठन किया गया है जिसकी पहली बैठक आज कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री विलास भोसकर संदीपान की अध्यक्षता मे कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित की गई।
No description available.
 
राज्य शासन के नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 124 द्वारा प्रदत्त शक्ति का उपयोग करते हुए, अन्तर विभागीय/अन्तर निकाय से संबंधित केन्द्र/राज्य प्रवर्तित योजनाओं के कलस्टर स्तर पर क्रियान्वयन/अनुश्रवण हेतु, संपूर्ण बेमेतरा जिले को बेमेतरा अरबन एग्लोमरेशन घोषित करते हुए, नवीन बेमेतरा जिला अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी (युपीएसएस) का गठन किया गया है।

बैठक मे सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार कुजूर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा एवं सदस्य सचिव श्री होरी सिंह ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश कुमार शर्मा, उप वन मण्डलाधिकारी एम आर साहू, के अलावा खनिज विभाग, श्रम विभाग, कृषि विभाग के जिला स्तर के अधिकारी एवं नगर पंचायत थानखम्हरिया, साजा, देवकर, बेरला, परपोड़ी, नवागढ़ एवं मारो के सीएमओ उपस्थित थे।

    सीएमओ बेमेतरा ने बताया कि प्रदेश के नौ जिलों मे यह समिति गठित है। बैठक मे जिला मुख्यालय बेमेतरा मे मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना के क्रियान्वयन के संबंध मे चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। पुलिस अधीक्षक ने सुझाव दिया कि डाॅ. जेनरिक दवा की पर्ची लिखें साथ ही वन विभाग द्वारा वनौषधियों से तैयार किये गये आयुर्वेदिक दवा दुकान संजीवनी दुकान का वन विभाग द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र मे आम नागरिकों को बेहतर नागरिक सेवाओं के विस्तार के संबंध मे भी चर्चा की गई।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook