ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ने ली अंडर रिव्यू कमेटी की बैठक

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 


समिति के सदस्यों ने जेल का औचक निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

बलरामपुर : जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सिराजुद्दीन कुरैशी ने अंडर रिव्यू कमेटी की बैठक ली। जिसमें कलेक्टर श्री इंद्रजीत एस. चन्द्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेशमा बैरागी तथा जेल अधीक्षक श्री जी.एस. मरकाम शामिल रहे।
 
No description available.

उक्त बैठक में जेल में निरूद्ध विचाराधीन बंदियों को प्रकरण की सुनवाई में उपस्थिति भौतिक रूप से अथवा वर्चुअल रूप से रखे जाने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक उपरांत जिला न्यायाधीश एवं समिति के सदस्यगण द्वारा जिला जेल रामानुजगंज का भी औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान कैदियों के वार्ड एवं बैरकों में जाकर उनसे चर्चा की गई एवं कैदियों से उनके स्वास्थ्य एवं अन्य समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया।
 
जिला न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक को बंदियों को तनाव मुक्त रखने के लिए व्यायाम एवं योगा कराये जाने, खेल, साहित्य एवं धार्मिक पुस्तक उपलब्ध कराये जाने, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु निर्देश दिये। साथ ही जेल में नियमित रूप से साफ-सफाई कराये जाने की बात कही।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook