ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : राजस्व विभाग प्रशासन तंत्र की रीढ़,  जनता को ना हो परेशानी, प्रकरणों को अनावश्यक लंबित न रखकर त्वरित निर्णय लें - कलेक्टर

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 


राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

कोरिया : राजस्व विभाग प्रशासन तंत्र की रीढ़ है। सभी राजस्व अधिकारी और कर्मचारी उनके कार्यालयों में राजस्व संबंधित विभिन्न कामों के लिए आने वाले लोगों के प्रति सहृदयता और सहायता की भावना रखें। राजस्व मामलों से सम्बंधित छोटे-छोटे प्रकरणों के लिए लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए अपनी कार्यशैली में जल्द सुधार करें।

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने आज जिला पंचायत ऑडिटोरियम में राजस्व अधिकारियों के प्रशिक्षण सह कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं।
 
उन्होंने बीते दिनों तहसील बैकुण्ठपुर में हुए सघन निरीक्षण का उदाहरण देते हुए कहा कि राजस्व विभाग के कार्यों  में सुधार की अत्यंत आवश्यकता है। बता दें कि बैकुंठपुर तहसील के निरीक्षण के दौरान 700 अपंजीकृत प्रकरण प्राप्त हुए थे।

कलेक्टर श्री धावड़े की कड़ी फटकार के बाद मामलों के निराकरण में प्रगति आई है। उन्होंने मौजूद अपर कलेक्टर, सभी एसडीएम, तहसीलदारों, राजस्व निरीक्षकों और पटवारियों को कड़े निर्देश दिए कि प्रकरणों को अनावश्यक लंबित न रखकर त्वरित निर्णय लें। जाति प्रमाण पत्र, पेसा कानून, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, तथा गिरदावरी के विषय में चर्चा करते हुए जिला प्रशासन को एक टीम के रूप में काम करने हेतु प्रोत्साहित किया।

कार्यशाला में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत ने सीआरपीसी की धारा 107, 116 (3), 97, 98, 133 एवं धारा 145 तथा पंचायत राज अधिनियम की धारा 92, 89 एवं 39, 40 के अंतर्गत कार्यवाही, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर श्री एस एस दुबे ने नजूल भूमि आबंटन एवं व्यवस्थापन तथा फ्रीहोल्ड प्रकरणों का निराकरण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरतपुर श्री आर पी चैहान ने जाति प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में प्रक्रिया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खड़गवां-चिरमिरी श्री पी व्ही खेस ने भू-राजस्व संहिता की धारा 245 एवं 250 के अंतर्गत कार्यवाही, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेन्द्रगढ़ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने डायवर्सन प्रकरणों का निराकरण एवं भू-अर्जन प्रकरणों का निराकरण, नायब तहसीलदार भरतपुर श्री अशोक सिंह ने नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन प्रकरणों के निराकरण तथा फील्ड बुक तैयार करने, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री ललित शुक्ला ने वन अधिकार मान्यता एवं पेशा एक्ट, खाद्य अधिकारी बैकुण्ठपुर श्री शुक्ला ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा खनिज अधिकारी श्रीमती त्रिवेणी देवांगन ने अवैध उत्खनन के संबंध में जानकारी दी। राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यशाला में अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, तहसील कानूनगों, नायाब नाजिर, बासिल बाकी नवीस, राजस्व निरीक्षक, पटवारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook