ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : आगामी दिनों में भारी वर्षा की संभावना, वर्षाजनित दुर्घटना से बचने के लिए करायें मुनादी

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 


 
दुर्घटना होने पर जिला राहत कन्ट्रोल रूम में कर सकते हैं सम्पर्क

बलरामपुर : मौसम विभाग रायपुर द्वारा जारी वर्ष के पूर्वानुमान के आधार पर छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में वर्षा होने की संभावना है। जिस कारण नदी/नालों पर बने पुल के उपर पानी के बहाव होने से दुर्घटना की संभावना हो सकती है।
 
अपर कलेक्टर बलरामपुर श्री एस.एस. पैकरा ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है कि ऐसे नदी/नालों जिसके पुल से उपर पानी का बहाव हो रहा हो, वहां इस बावत् चेतावनी सूचना बोर्ड लगाना तथा कोटवारों की तत्काल ड्यूटी लगाकर व्यक्तियों/वाहनों के आने-जाने पर रोक लगायी जावे तथा निरंतर बाढ़ बचाव के निर्देशों की मुनादी करवाई जावे। कोई भी दुर्घटना होने पर तत्काल जिला राहत कंट्रोल रूम के सम्पर्क नम्बर 07831-273002 को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook