ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : पी.पी.टी. प्रवेश परीक्षा के आयोजन हेतु परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट(पी.पी.टी.) प्रवेश परीक्षा 2021 के आयोजन हेतु परीक्षा कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है। निर्धारित तिथि अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 29 जुलाई 2021 दिन गुरूवार, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2021 दिन रविवार तथा आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की तिथि 16 से 18 अगस्त 2021 तथा प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 07 सितम्बर 2021 निर्धारण की गई है। साथ ही परीक्षा की संभावित तिथि 15 सितम्बर 2021 को प्रातः 09.00 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक निर्धारित की गई है।

      शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय रामानुजगंज के प्राचार्य ने बताया कि उक्त प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन करने की विधि, विभागीय प्रवेश नियम, पाठ्यक्रम आदि का अवलोकन व्यापम की वेबसाइट पर किया जा सकता है। भरे हुए आवेदनों में अभ्यर्थी द्वारा त्रुटि सुधार की सुविधा पी.पी.टी. परीक्षा हेतु 16 अगस्त से 18 अगस्त तक व्यापम की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। प्रवेश संबंधी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय रामानुजगंज के सम्पर्क नम्बर 95892-82190, 83191-78702 तथा 91316-48544 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook