ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ने उप निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 


दस्तावेज एवं प्रमाण पत्रों के रखरखाव हेतु अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
No description available.

बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में उप निर्वाचन 2021 के तहत् छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री ठाकुर राम सिंह जिले के एकदिवसीय प्रवास पर रहे।
No description available.

इस दौरान उन्होंने उप निर्वाचन के संबंध में तैयारियों का जायजा लिया पूर्व आम निर्वाचन(नगरीय एवं त्रिस्तरीय पंचायत) पश्चात प्रमुख दस्तावेज एवं प्रमाण पत्र के रख-रखाव की जांच की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौतम सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त को वर्तमान में जिले में रिक्त पदों के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि जिले में पंच के 35 पद, 2 सरपंच पद तथा 1 जनपद सदस्य का पद रिक्त है। जिसमें उप निर्वाचन हेतु मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम प्रारम्भ कर लिया गया है। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकरी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति पूर्ण कर ली गयी है। साथ ही आधार पत्रक तैयार करने वाले कर्मचारी एवं दावा आपत्ति हेतु प्राधिकृत अधिकारी की नियुक्ति कर उनका प्रशिक्षण पूर्ण किया जा चुका है।

निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री भरत कौशिक, तहसीलदार श्री बी.आर. खांडे, सहायक प्रोग्रामर श्री आशीष द्विवेदी उपस्थित रहे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook