न्यायाधीश श्रीमती देवांगन ने किया बालगृह का निरीक्षण
बच्चों को दी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारी
बलरामपुर : न्यायाधीश श्रीमती वंदना दीपक देवांगन एवं किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष श्री निकसन डेविड लकड़ा द्वारा ग्राम विकास समिति अशासकीय बालक बालगृह बलरामपुर का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश श्रीमती वंदना दीपक देवांगन एवं किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष श्री निकसन डेविड लकड़ा ने बालगृह बच्चों के हेतु दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए संचालक से बच्चों को गर्म पानी एवं गर्म भोजन उपलब्ध कराने तथा सभी कमरों को साफ-सफाई रखने के आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने नाॅवेल कोरोना वायरस के सुरक्षा एवं बचाव हेतु की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए बच्चों से प्रतिदिन मास्क, सेनेटाईजर, हैण्डवास एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा। न्यायाधीश श्रीमती देवांगन ने सभी बच्चों को कोरोना वायरस के सुरक्षा एवं बचाव के बारे में जानकारी दी एवं वहां कार्यरत कर्मचारियों से बच्चों की देखभाल एवं सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कमी न करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान संस्था संचालन प्रभाकर द्विवेदी एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave A Comment