ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : हेपेटाईटिस रोग के प्रति जनजागरूकता लाने के लिये विश्व हेपेटाईटिस दिवस का आयोजन

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

No description available.

 
बलरामपुर : हेपेटाईटिस रोग के प्रति जनजागरूकता लाने के लिये विश्व हेपेटाईटिस दिवस का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिलें के सभी नागरिकों से अपील किया गया है कि हेपेटाईटिस से बचाव से संबंधित उपायों का पालन करें। इस दौरान चिकित्सालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हेपेटाईटिस का टीका लगाया गया।

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने बताया कि यह संक्रामक बीमारी हेपेटाईटिस वायरस से होता है तथा यह वायरस ए,बी,सी,डी और ई 5 प्रकार के होते है। संक्रमण के तरीके और लक्षणों के आधार पर रक्त जनित व जल जनित दो प्रकार का होता है। ए और ई प्रकार का संक्रमण जल जनित  है और बी सी और डी रक्त जनित होता है। बी, सी व डी का संक्रमण संक्रमित सुई, संक्रमित व्यक्ति से संसर्ग करने और संक्रमित मां से जन्में बच्चे में होने की संभावना रहती है। हेपेटाईटिस के संक्रमण से बचने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता, शुद्ध पेयजल और ताजा भोजन का उपयोग करना चाहिये। रोग के लक्षण पाये जाने पर चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिये। उन्होंने इस रोग के लक्षण के बारे में बताया कि बुखार, सिर दर्द, भूख न लगना, पेट के दाहिने तरफ उपरी भाग में दर्द, त्वचा तथा आंखों के सफेद भाग में पीलापन इस रोग के सामान्य लक्षण है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook