आश्रय स्थल में समुचित व्यवस्थाओं को लेकर महापौर एवं विधायक श्री देवेंद्र यादव, कलेक्टर श्री अंकित आनंद, निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने किया संयुक्त निरीक्षण
दुर्ग : आश्रय स्थल में ठहरे बेसहारा एवं अन्य राज्यों से आए हुए ऐसे लोग जो लॉक डाउन के दौरान सीमा क्षेत्र से बाहर नहीं जा पाए उनके लिए आश्रय स्थल में रहने एवं खाने की व्यवस्था की गई है। इनकी समुचित व्यवस्था के लिए आज महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव, कलेक्टर श्री अंकित आनंद एवं निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने संयुक्त निरीक्षण कर जायजा लिया। मंगल भवन में ऐसे लोग जो लॉक डाउन के दौरान सीमा क्षेत्र से बाहर नहीं जा पाए उन्हें ठहराया गया है यह सभी विभिन्न राज्यों से हैं। 75 लोगों को मंगल भवन में आश्रय दिया गया है तथा सभी के लिए अलग-अलग कमरों में रहने की व्यवस्था की गई है ताकि सोशल डिस्टेंस बनाकर रखा जा सके! समीपवर्ती झारखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के लोग इस आश्रय स्थल में ठहरे हुए हैं।
कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने इनसे मुलाकात की तथा उन्होंने पूछा कि समय कैसे व्यतीत करते हैं इस पर कुछ लोगों ने जवाब दिया कि मोबाइल के माध्यम से समय गुजार रहे हैं इस पर श्री आनंद ने एफएम रेडियो तथा टेलीविजन की व्यवस्था करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। मंगल भवन में ठहरे हुए लोगों के लिए पंखा, कूलर, विद्युत, पानी, शौचालय, साफ-सफाई, नाश्ता एवं भोजन, मास्क एवं सैनिटाइजर इत्यादि की व्यवस्था का अवलोकन संयुक्त रूप से आज किया गया। ठहरे हुए लोगों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने हिदायत दी गई। प्रियदर्शनी परिसर पश्चिम में स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण भी कलेक्टर श्री अंकित आनंद एवं आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने किया। यहां पर साधना स्व सहायता समूह की महिला रेखा बघेल ने आश्रय स्थल का जिम्मा संभाला हुआ है। इस स्थल में महिलाओं के रहने के लिए अलग एवं पुरुषों के रहने के लिए अलग व्यवस्था की गई है। जिलाधीश श्री आनंद ने यहां पर ठहरे हुए लोगों से मुलाकात की और किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में पूछा जिस पर उपस्थित लोगों ने किसी प्रकार की समस्या नहीं होने की जानकारी दी। उन्होंने साफ सफाई, भोजन व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की तथा सब कुछ व्यवस्थित पाया। यहां पर ठहरे हुए सभी लोगों को मास्क तथा साबुन प्रदान किया गया है। प्रतिदिन निगम के अधिकारी आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लेते रहते हैं।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं तरुण पाल लहरें, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा एवं प्रीति सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, अजय शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे।
Leave A Comment