ब्रेकिंग न्यूज़

 भिलाई क्षेत्र के प्रमुख बाजारों को सोशल डिस्टेंस के मद्देनजर व्यवस्थित करने महापौर एवं विधायक श्री देवेंद्र यादव, कलेक्टर श्री अंकित आनंद एवं निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने किया संयुक्त निरीक्षण
दुर्ग : नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रों में लगने वाले प्रमुख बाजार में सोशल डिस्टेंस के मद्देनजर बाजार को व्यवस्थित कराने के लिए आज महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव, कलेक्टर श्री अंकित आनंद एवं निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। संयुक्त निरीक्षण में सर्वप्रथम अंडा चैक स्थित बाजार पहुंचे जहां पर वाहन पार्किंग को व्यवस्थित कर चुना मार्किंग तथा संपूर्ण मैदान का उपयोग करते हुए सब्जी व्यवसायियों को अलग-अलग दूरी बनाकर विक्रय कराने के निर्देश दिए ताकि सटकर लगी हुई दुकाने पृथक-पृथक हो जाए और सोशल डिस्टेंस मेंटेन हो सके। पावर हाउस सब्जी मार्केट एवं फल मार्केट को थाना के पीछे स्थल पर शिफ्ट करने निर्देशित किया गया तथा यहां पर भी सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए दूर-दूर दुकानें लगवाने के निर्देश दिए गए। संजय नगर सुपेला मार्केट का निरीक्षण करते हुए वहां पर खड़े हुए बेतरतीब वाहनों को स्थल चयन कर पार्किंग कराने तथा मैदान के अन्य हिस्सों की सफाई करा कर व्यवसायियों को पृथक-पृथक दुकान लगाकर विक्रय करने कहा गया।
 
आकाशगंगा सब्जी मार्केट मे पहुंचकर होलसेल मार्केट को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अन्य स्थल पर व्यवस्थापन करने सब्जी मंडी के अध्यक्ष जानसिंह से चर्चा की गई तथा शिफ्ट किए जाने वाले स्थल फरीद नगर पानी टंकी के पास का निरीक्षण किया गया जहां पर मंडी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। इस स्थल में जेसीबी के माध्यम से सफाई के निर्देश दिए गए ताकि होलसेल का मार्केट यहां लग सके। होलसेल सब्जी व्यवसायियों से सूची लेकर इन्हें आईडी प्रदाय किया जाएगा ताकि आकाशगंगा होलसेल के लोग ही यहां पर व्यवसाय कर सके, होलसेल सब्जी का यहां पर व्यवसाय करने एवं टेंट आदि की व्यवस्था स्वयं से करने व्यवसायी सहमत हैं। भीड़ नियंत्रित करने तथा बाजार को व्यवस्थित करने के निर्देश प्राप्त होते ही कुछ स्थानों पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। दुकानदार एवं क्रेता के बीच सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए सब्जी विक्रेता को अपने दुकान के सामने टोकरी/कैरेट या अन्य उपायों से दूरी बनाकर रखने के साथ ही मास्क का उपयोग करने कहा गया। आयुक्त श्री रघुवंशी ने सोशल डिस्टेंस के लिए निगम के अमले को प्रतिदिन बाजार क्षेत्रों का भ्रमण कर निगरानी रखने के निर्देश दिए। संयुक्त निरीक्षण के दौरान बेतरतीब खड़े वाहनों को व्यवस्थित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए है।
 
इस दौरान उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं तरुण पाल लहरें, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, प्रीति सिंह, महेंद्र पाठक, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े, डीके वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, अजय शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook