ब्रेकिंग न्यूज़

 अधिक मूल्य पर राषन बेचने वालों पर प्रषासन की कार्यवाही
चार शा. उचित मूल्य की दुकानें की गई निलंबित, एसडीएम की निगरानी में कराया जा रहा वितरण कार्य
 
सूरजपुर : कोरोना वायरस के प्रति जंग में जिलाप्रषासन सूरजपुर आमजनों के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। संपूर्ण लाॅकडाउन में राज्य शासन की मंषानुसार आमजनों के लिए जिलाप्रषासन सभी क्षेत्रों में सतत् निगरानी बनायें हुए हैं, कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में आवष्यकवस्तुएॅ सभी को उचित मूल्य पर प्राप्त हो इसके लिए जिले की राजस्व व खाद्य विभाग की टीम निरंतर दौरा कर जांच कर रही है। जिले में इस प्रकार की किसी भी षिकायत के लिए 9111033446 हेल्पलाईन नंबर स्थापित किया गया है, जिसपर संपर्क कर अपनी षिकायत कलेक्टर तक पहुॅचाई जा सकती है जिसपर कलेक्टर के निर्देष पर तत्काल कार्यवाही की जा रही है।
 
 इसी क्रम में सूरजपुर विकासखंड के शा. उचित मूल्य दुकान हर्राटिकरा, सपकरा, उपेष्वपुर व गांगीकोट के हितग्राहियों ने षिकायत दर्ज कराते हुए विक्रेता के द्वारा अधिक मूल्य पर राषन वितरण करने तथा अनियमितता करना बताया जिसपर खाद्य निरीक्षक श्री नितीष कुमार के नेतृत्व में संयुक्त दल द्वारा दुकानों की जांच की गई जिसमें शा. उचित मूल्य दुकान हर्राटिकरा व गांगीकोट में शक्कर और केरोसिन अधिक मूल्य पर विक्रय करना, शा. उचित मूल्य दुकान सपकरा में राषन वितरण में अनियमितता, शा. उचित मूल्य दुकान उमेष्वरपुर में राषन वितरण में अनियमितता व शासकीय कार्य में बाधा पहुॅचाने का कार्य किया जाना पाते हुए उचित मूल्य दुकान संचालकों के विरूद्ध प्रकरण तैयार कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरजपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसपर एसडीएम श्री पुस्पेन्द्र शर्मा के द्वारा कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से समस्त दुकानों को निलंबित कर दिया गया एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति उमेष्वरपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंधक को कारण बताओं सूचना भी जारी किया गया है। निलबंन पष्चात् खाद्यान्न वितरण का कार्य प्रभावित ना हो इसके लिए उचित मूल्य दुकान गांगीकोट को शा. उचित मूल्य दुकान कुम्दा बस्ती में,  शा. उचित मूल्य दुकान हर्राटिकरा को शा. उचित मूल्य दुकान कुंजनगर में, शा. उचित मूल्य दुकान सपकरा को शा. उचित मूल्य दुकान डेडरी में तथा शा. उचित मूल्य दुकान उमेष्वरपुर को शा. उचित मूल्य दुकान तारकेष्वरपुर में संलग्न किया गया है।
इसके अतिरिक्त उमेष्वपुर में आमजनों एवं रहवासी पंडो परिवारों के हितों को देखते हुए एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा के द्वारा उमेष्वरपुर के आश्रित ग्राम मनिहारी डांड में अपनी उपस्थिति में हितग्राहियों को राषन वितरण कराया गया। प्रषासन के कार्यो से जिले के हितग्राही संतुष्ट है, और कार्यो की सराहना कर रहे हैं। इसी बीच समस्तजनों से अपील भी किया गया है, कि समय-समय पर शासन व प्रषासन द्वारा दिये जा रहे निर्देषों का पालन करें, और अधिक से अधिक घर पर रहें अनावष्यक घर से न निकलें तथा किसी भी प्रकार की षिकायत पर प्रषासन के हेल्पलाईन नंबर 9111033446 पर सूचित करें, जिलाप्रषासन निरंतर आमजनों के हितार्थ प्रतिबद्ध है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook