ब्रेकिंग न्यूज़

 कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए विचाराधीन एवं सजायाफता 13 बंदियों को मुचलका पर किया गया रिहा

सूरजपुर : देश में चल रहे कोविड-19 कोरोना वायरस जैसी महामारी  की स्थिति को देखते हुए, माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर छ0ग0 द्वारा गठित हाई पावर समिति द्वारा जेल में बंद विचाराधीन एवं सजायाफता बंदियों को व्यक्तिगत मुचलके पर रिहा किये जाने का निर्देश जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण को प्राप्त हुआ था।
 
जिसके अनुपालन में विचाराधीन बंदियों की ओर से जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर के प्रभारी सचिव/मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती छाया सिंह के द्वारा उप जेल सूरजपुर में बंद बंदियों को चयनित कर उनका रिहाई आवेदन जिला न्यायाधीश द्वारा नियुक्त डियूटी मजिस्टेªट के समक्ष पेश किया गया था। जिसमें डियूटी मजिस्टेªट के आदेश के अनुपालन में उप जेल सूरजपुर द्वारा 28 मार्च 2020 को 02 एवं 31 मार्च 2020 को 01 तथा 04 अप्रैल 2020 को 10 बंदियों को छोडा गया है। जिसमें सूरजपुर उपजेल से टोटल 13 बंदियों को रिहा किया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook