बाजारों में लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने पुलिस प्रशासन के साथ पहुंचा निगम का अमला, कई दुकानदारों पर भीड़ बढ़ाने को लेकर की गई कार्यवाही
दुर्ग 6 अप्रैल 2020/भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नगर पालिक निगम भिलाई प्रारंभिक स्तर से ही प्रयासरत है। नोवल कोरोना वायरस के मद्देनजर कई ऐसे बाजार जहां भीड़ लगती थी वहां पर से बाजार को बड़े मैदानों में स्थानांतरित किया जा चुका है। सघन रूप से लगने वाली लक्ष्मी मार्केट को संजय नगर सुपेला के मैदान में शिफ्ट किया गया है इसी प्रकार पावर हाउस में लगने वाला बाजार लाल मैदान में शिफ्ट किया गया ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। समय-समय पर इन बाजारों का निरीक्षण कर भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास लगातार किया जाता रहा है। आज निगम का अमला जिसमें जोन स्तर के सहायक राजस्व अधिकारी, उड़नदस्ता की टीम एवं तोड़फोड़ दस्ता की टीम, पुलिस बल की मौजूदगी में आकाशगंगा सब्जी मार्केट, पावर हाउस फल एवं सब्जी मार्केट, संजय नगर सुपेला सब्जी मार्केट, सुपेला लक्ष्मी मार्केट एवं अन्य बाजार लगने वाले स्थलों का निरीक्षण किए। रविदास नगर शीतला कांप्लेक्स के पास शशिकला देशमुख द्वारा तंबाकू के उत्पाद का अधिक दर पर विक्रय किया जा रहा था साथ ही पानी पाउच भी विक्रय किया जा रहा था इनको पूर्व में समझाइश दी गई थी कि दुकान बंद कर दिया जाए परंतु फिर भी दुकान का संचालन करने 5000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। लोगों से एवं दुकानदारों से भी बार-बार अपील की जा रही है कि सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें। आज निगम की टीम ने आकाशगंगा सब्जी मार्केट का सर्वप्रथम निरीक्षण किया वहां पर एक-दो दुकाने खुले मिली यहां पर अधिकतर होलसेल की दुकान है। उसके बाद निगम की टीम लक्ष्मी मार्केट सुपेला पहुंची जहां पर दुकानें बंद पाई गई। संजय नगर सुपेला बाजार पहुंचने पर दो आलू प्याज वाले दुकानदारों पर भीड़ बढ़ाने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने पर 500-500 का जुर्माना दोनों पर लगाया गया तथा लोगों को भी समझाइश दी गई। संजय नगर सुपेला मैदान में व्यवसायियों को यह भी समझाइश दी गई कि एक दूसरे से सटकर दुकानें नहीं लगी होनी चाहिए और जो भी फुटकर सब्जी की दुकाने है वह एक समूह में नहीं लगेंगी। कल भी निगम का अमला बाजार क्षेत्रों में सक्रिय रहेगा एवं सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करेगा। आज महावीर जयंती होने के कारण मांस विक्रय प्रतिबंधित है जिसको देखते हुए निगम की टीम सेक्टर 5 स्थित राकेश पोल्ट्री सेंटर द्वारा मांस विक्रय किए जाने पर 500 रुपए जुर्माना लेकर दुकान को बंद कराया गया। संजय नगर सुपेला बाजार एवं लाल मैदान में शिफ्ट किए गए बाजार मे भीड़ बढ़ने के कारण बंद कराया गया तथा ठेला मे सब्जी बेचने वाले को इस बाजार में ठेला न लगाने की सख्त हिदायत दी गई। माइक के माध्यम से मार्केट में आने वाले लोगों से अपील की गई कि सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाल मैदान एवं संजय नगर सुपेला में लगने वाले बाजार के व्यवसायियों को वैकल्पिक तौर पर कुछ और स्थानों पर शिफ्ट किया जा सकता है जिसके लिए स्थल का चयन किया जा रहा है ताकि भीड़ को नियंत्रित कर सोशल डिस्टेंस मेंटेन किया जा सके। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने बताया कि शिफ्ट किए गए बाजार में अब 10 से 15 सब्जियों एवं फलो के दुकानें ही लगेंगे जो ठेला के माध्यम से विक्रय कर रहे हैं वह गली-मोहल्लों में जाकर भी विक्रय कर सकते हैं और सोशल डिस्टेंस का पालन कर सकते हैं। नेहरू नगर क्षेत्र के आसपास सोशल डिस्टेंस का अच्छा उदाहरण देखा जा सकता है जहां पर कुछ सब्जी व्यवसायियों द्वारा अलग-अलग दूरी बनाकर सब्जियों का विक्रय किया जा रहा है साथ ही सब्जियों एवं फल का ठेला गली-मोहल्लों तक पहुंच रहा है जिससे नागरिकों को घरों से निकलने की जरूरत नहीं पड़ रही है। आम नागरिकों से भी अपील है कि जब भी बहुत आवश्यक कार्य के लिए घर से निकले तो सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण एक दूसरे में न फैल सके। स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में मददगार बने।
Leave A Comment