ब्रेकिंग न्यूज़

 ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड धारियों को घर तक पहुंचाकर दिया जा रहा है राशन
शहरी क्षेत्रो शासकीय उचित मूल्य दुकानों में टोकन के माध्यम से हितग्राहियों को दिया जा रहा है राशन, जिले में कुल 214941 राशनकार्ड धारक हो रहे हैं लाभांवित
 
जशपुर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् जिले के 430 ग्रामीण उचित मूल्य दुकान और शहरी क्षेत्र के 14 उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से जशपुर जिले के कुल 444 मूल्य दुकानों में खाद्यान्न का वितरण प्रारंभ हो गया है। राशनकार्ड धारियों के लिए अपै्रल और मई माह का भण्डारण करके वितरण किया जा रहा है। जिला खाद्य अधिकारी श्री घनश्याप कंवर ने बताया कि कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के सार्थक पहल से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए उचित मूल्य दुकानों में संभावित भीड़ को रोकने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में घर पहुंच सेवा पीडीएस अट होम के तहत् हितग्राहियों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए टोकन पद्धति से राशन का वितरण प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें दिनांक और समय का स्पष्ट उल्लेख किया गया है। साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए जा रहे है।
 
जशपुर जिले में कुल राशनकार्ड धारक 214941 बीपीएल राशनकार्ड धारक 192286 ग्रामीण क्षेत्र में 181554 शहरी क्षेत्र में 10732 राशनकाड में सदस्य 754714 शामिल हैं। इसी प्रकार एपीएल राशनकार्ड धारक में 22655 ग्रामीण क्षेत्र में 17430 शहरी क्षेत्र में 5225 राशनकार्ड में सदस्य 74279 सदस्य शामिल हैं। इनमें अंत्योदय कार्ड पीला, प्राथमिकता कार्ड लाल, अन्नपूर्णा नीला रंग, निःशक्त कार्ड  काला रंग , एकल निःशुल्क स्लेटी रंग के हितग्राही शामिल है। इन्हें दो माह का राशन अपै्रल में दिया जा रहा है। सभी एपीएल कार्ड धारियों को पात्रतानुसार 1 महीने का चावन 10 रुपए प्रतिकिलो की दर से दिया जा रहा है। साथ ही जिले के ऐसे नगण्य पात्र लोग जिनका राशनकार्ड नहीं है। अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए सभी ग्राम पंचायतों के लिए 2 क्विंटल चावल स्टाॅक में रखा गया है। खाद्य अधिकारी ने कहा है कि हितग्राहियों को खााद्यान्न नहीं मिलने या अधिक दर पर मिलने संबंधी शिकायत के लिए जशपुर जिले के कंट्रोल रूप 07763-223281 और जशपुर जिले का वाट्सअप नंबर 8278222222 अथवा राज्य के खाद्य विभाग के कंट्रोल रूप 0771-2882113 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook