निगम भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर किया जा रहा है सैनिटाइजिंग का कार्य
दुर्ग 5 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में कोविड - 19 नोवल कोरोना वायरस या अन्य कोई संक्रमण न फैले इसके लिए निगम प्रशासन लगातार प्रयासरत है। स्प्रे मशीन एवं टैंकर के द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है। पूरे भिलाई निगम क्षेत्र को सेनेटाइज करने निरंतर टैंकर मशीन, हैन्ड स्प्रे एवं फायर बिग्रेड की वाहने क्रमशः सभी वार्डों में कार्य कर रही है। निगम के स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर जाकर हैंड स्प्रे के माध्यम से सेनेटाइज करने का कार्य कर रहे है। आज निगम क्षेत्र के वार्डों के 2039 घरों में हैन्ड स्प्रे से सेनेटाइज करते हुए स्वच्छता संबंधी जानकारी भी लोगों को दी गई! 15230 मीटर पक्की नालियों की सफाई, 23375 मीटर सड़कों की सफाई, नालियों एवं कचरा वाले स्थानों की सफाई के बाद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। वार्ड 33 सड़क 6 मांझी चैक में नाली सफाई कार्य, सर्विस रोड, क्रांति मार्केट रोड, शिवमंदिर सड़क मे सफाई कार्य ,सड़क 2,3 एवं 4 के घरों में सैनिटाइज किया गया। वार्ड 21 जेपी नगर, गुप्ता होटल के पास, संत रविदास मंदिर के पास, मोची मोहल्ला, नाला किनारे, ट्रांसफॉर्मर लाइन में फाॅगिंग किया गया। वार्ड क्रमांक 22 जोन 3 क्षेत्र के अंतर्गत लिंक रोड की रात्रि कालीन सफाई निरंतर की जा रही है, वार्ड 24 शारदा पारा मे हनुमान मंदिर से संगम स्टूडियो तक फागिंग मशीन से धुआं का छिड़काव किया गया।
Leave A Comment