ब्रेकिंग न्यूज़

दुर्ग *मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज  ने दी एक लाख रुपये की सहयोग राशि*

 दुर्ग 4 अप्रैल 2020/मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज एवं धर्मशाला समिति दुर्ग द्वारा छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल के आव्हान पर अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए मनवा कूर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग ईकाई द्वारा 51,000/- एवं दुर्ग धर्मशाला समिति द्वारा 51,000/- कुल 1,02,000/-का राशि मुख्यमंत्री रिलिफ फंड में कलेक्टर दुर्ग के माध्यम से भेजा गया। इस अवसर पर मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष श्री प्रहलाद कुमार वर्मा एवं धर्मशाला समिति के उपाध्यक्ष ई. कौशल कुमार वर्मा द्वारा राशि प्रदान किया गया। इस अवसरपर समाज के गणमान्य नागरिक श्री रोशन कुमार वर्मा व खड़ानंद वर्मा उपस्थित रहे।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook