बेमेतरा आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति बनाये रखने अधिकारियों की टीम गठित
बेमेतरा 04 अप्रैल 2020ः-जिले मे धारा 144 प्रभावशील है तथा आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष संथाओं को बंद रखा गया है। जिले के अनेक स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं की अनउपलब्धता तथा अधिक कीमतें वसूली की शिकायतें प्राप्त हो रही है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल द्वारा आदेश जारी कर अधिकारियांे की एक टीम गठित की है। जिले मे पदस्थ खाद्य अधिकारी तथा औषधि निरीक्षकों को उनके कार्यस्थल के संस्थानांे खद्य/औषधि केन्द्रों की जाँच कर संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी के माध्यम से प्रतिवेदन सुसंगत अधिनियमों के तहत प्रस्तुत किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। बेमेतरा अनुविभाग मे भूपेन्द्र मिश्रा खाद्य अधिकारी, लक्ष्मण कश्यप खाद्य निरीक्षक, आरती नागदेव औषधि निरीक्षक, जितेन्द्र नेले खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल हैै इसी तरह, नवागढ़ अनुविभाग मे गितेश मिश्रा सहायक खाद्य अधिकारी, रोशन वर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, आरती नागदेव औषधि निरीक्षक, वशिष्ठ प्रताप खाद्य निरीक्षक शामिल हैै, साजा अनुविभाग मे आशीष रामटेक सहायक खाद्य अधिकारी, भास्कर सिंह राठौर औषधि निरीक्षक, रोशन वर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नीतू सिंह नेताम खाद्य निरीक्षक शामिल हैै, बेरला अनुविभाग मे गितेश मिश्रा सहायक खाद्य अधिकारी, राजू कुर्रे खाद्य सुरक्षा अधिकारी, भास्कर सिंह राठौर औषधि निरीक्षक, दलेश्वर साहू खाद्य निरीक्षक शामिल है, एसडीएम इसके पर्यवेक्षण अधिकारी होंगे। उक्त अधिकारी संबंधि एसडीएम को अपनी जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करंेगे।
Leave A Comment