नेहरू नगर जोन के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में किया गया सैनिटाइजिंग का कार्य, सायं काल की जा रही है फागिंग
दुर्ग 3 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम भिलाई के नेहरू नगर जोन क्षेत्र अंतर्गत सैनिटाइजिंग का कार्य किया गया साथ ही जल जनित मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु वार्ड 1 जुनवानी में 350 मिलीलीटर मेलाथियान दवा का छिड़काव एवं 3 किलो ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग, वार्ड 2 स्मृति नगर में 470 मिलीलीटर मेलाथियान का छिड़काव व 37 किलो ब्लीचिंग पाउडर का घोल बनाकर छिड़काव, वार्ड 3 नेहरू नगर में 30 किलो ब्लीचिंग पाउडर का घोल बनाकर छिड़काव व 900 मिलीलीटर मेलाथियान का छिड़काव, वार्ड 4 राधिका नगर में 450 मिलीलीटर मेलाथियान का छिड़काव, 32 किलो ब्लीचिंग पाउडर का घोल बनाकर छिड़काव, वार्ड 5 लक्ष्मी नगर मे 450 मिलीलीटर मेलाथियान का छिड़काव, 34 किलो ब्लीचिंग पाउडर का घोल बनाकर छिड़काव किया गया। इसी प्रकार वार्ड 6 सुपेला बाजार में 630 मिलीलीटर मेलाथियान का छिड़काव, 5 किलो ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग, वार्ड 7 फरीदनगर में 520 मिलीलीटर मेलाथियान का छिड़काव, 2 किलो ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग, वार्ड 8 अवंती बाई चैक के आसपास 680 मिलीलीटर मेलाथियान का छिड़काव, 3 किलो ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग, वार्ड 9 पुरानी बस्ती 640 मिलीलीटर मेलाथियान का छिड़काव, 3 किलो ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग एवं 64 पाम्पलेट चस्पा किया गया, वार्ड 12 कॉन्ट्रैक्टर कॉलोनी में 560 मिलीलीटर मेलाथियान दवाई स्प्रे एवं 6 किलो ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग, वार्ड 69 हुडको 800 मिलीलीटर मेलाथियान 2 किलो ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग, वार्ड 70 हुडको 550 मिलीलीटर मेलाथियान 3 किलो ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग किया गया! कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में वार्ड कार्यालय में आने वाले आम नागरिकों को कोरोना के संक्रमण के बचाव की जानकारी, वार्ड के प्रत्येक घरों में पाम्पलेट चिपकाकर कोरोना के बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है। घरों के सामने पाम्पलेट चस्पा किया जा रहा है, मोहल्ले की नालियों की सफाई की जा रही है, सड़कों की सफाई की जा रही है। निगम में स्थित विभिन्न मोहल्लों अथवा कॉलोनी में विदेश से यात्रा करके आए नागरिकों के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है। वार्ड क्रमांक 1 जुनवानी में साहू पारा, दुर्गा मंच, लीला मंच मॉडल टाउन, वार्ड क्रमांक 2 अटल आवास, बाम्बे आवास, वार्ड क्रमांक 3 कृष्णा नगर, बलराम चैक राधिका नगर, लोधी पारा, गणेश चैक, वार्ड क्रमांक 4 गौतम नगर, दुर्गा पारा, वार्ड क्रमांक 5 चिंगरी पारा, मिश्रा मेडिकल लाइन, वार्ड क्रमांक 6 नूरी मस्जिद, चंद्र नगर, वार्ड क्रमांक 7 मनीष होटल चैक के पास, वार्ड क्रमांक 8 शिवाजीनगर सड़क 5 एवं 6 परदेसी पान ठेला से राजू घर ब्यूटी पार्लर, वार्ड क्रमांक 9 शिवाजी नगर परदेसी पान ठेला के आसपास, वार्ड क्रमांक 12 बमलेश्वरी मंदिर के आसपास, वार्ड क्रमांक 69 एलआईजी, वार्ड क्रमांक 70 में एमआइजी 402 से 449 मे स्प्रे मशीन के द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया। सायं काल को वार्ड क्षेत्रों में फागिंग कराई जा रही है!
Leave A Comment