भारतीय थल सेना की भर्ती रैली तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 15 मई 2020 तक
महासमुंद 03 अप्रैल 2020/ कोविड-19 महामारी एवं प्रतिबंध आवागमन को ध्यान रखते हुए कवर्धा में 16 अप्रैल से 25 अप्रैल 2020 को होने वाली थल सेना भर्ती रैली अस्थाई रूप से स्थगित कर दी गई है एवं पंजीकरण की तिथी 31 मार्च से बढ़ाकर 15 मई 2020 कर दी गई है। थल सेना की भर्ती रैली में सम्मिलित होने योग्य इच्छुक युवा आवेदन सेना की वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in में 15 मई 2020 तक ऑनलाईन पंजीयन कर सकते है।
क्रमांक/15/15/एस शुक्ल/हेमनाथ
Leave A Comment