ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : 33 करोड़ रू. की लागत से बहेरा कुसमी में बन रहा है नवोदय विद्यालय

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

No description available.

बेमेतरा : बेमेतरा जिले की पहचान एक शिक्षा जिला के रूप में रही है। राजस्व जिला गठन के पूर्व बेमेतरा शिक्षा जिला के नाम से जाना जाता रहा है। जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां हासिल हुई है।

No description available.

जिले मे नामी-गिरामी शिक्षण संस्थान विद्यमान है। इसी कड़ी में जिले के ग्राम खिलोरा में जवाहर नवोदय विद्यालय भी संचालित हो रहा है। ग्राम बहेरा (कुसमी) में जवाहर नवोदय विद्यालय भवन निर्माणाधीन है।

No description available.

वर्तमान में 30 एकड़ में 33 करोड़ की लागत से बहेरा (कुसमी) में केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा बन रहा है। इसके बन जाने से शिक्षा के क्षेत्र में और कड़ी जुड़ जाएगी। दिसम्बर 2021 तक इसके पूर्ण होने की संभावना है।

No description available.

भवन बन कर तैयार हो चुका है आंतरिक साज-सज्जा का कार्य जारी है। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना लाॅकडाउन के चलते निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook