ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : सकरी नदी पर भवरदा अमलीडीह मार्ग एवं हाफ नदी पर केशला योगीद्वीप खम्हरिया मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल निर्मित, मुख्यमंत्री आज करेंगे लोकार्पण

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

No description available.
 
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा के अन्तर्गत ग्राम-भवरदा से अमलीडीह से सकरी नदी पर 4 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया गया है। इस पुल के बन जाने से अंचल के डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों को इसका लाभ मिलेगा।
No description available.
 
पुल कि निर्मित हो जाने से अब बारिश के दिनों मे भी लोग आसानी से आवागमन कर सकेंगे। इसी तरह केशला योगी-द्वीप खम्हरिया मार्ग पर हाफ नदी मे 6 करोड़ रुपये की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया गया है। इसके बन जाने से नांदघाट क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांवों को असका लाभ मिलेगा। योगी-द्वीप अंचल का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है और वहां प्रतिवर्ष मार्च महिने मे मेला भी आयोजित होता है। इन दो उच्च स्तरीय पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग दुर्ग द्वारा कराया गया है।
No description available.

          मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल शनिवार 12 जून को दोपहर 12 बजे से 02 बजे के बीच इस पुल का लोकार्पण करेंगे। इस पुल के बन जाने से अंचल के ग्रामीणों मे खुशी का माहौल है। ग्रामीण अब बारहोंमहिने सुगमता से आवागमन कर सकेंगे। बेमेतरा जिले के दाढ़ी अंचल एवं नांदघाट अंचल के अनेक गांव इन दोनो पुल से जुड़ेंगे। सेतु संभाग कवर्धा के एसडीओ श्री के.के.यादव बताते हैं कि अब इस दोनो पुल के बनने से बारिश के दिनों मे लोगों को असुविधा होती थी अब उससे निजात मिलेगी। आस-पास के लगभग 15 गांव के 22 से 25 हजार से अधिक बसाहट को शिक्षा कृषि व्यापार जैसी बुनियादी आर्थिक सुविधा और सामाजिक सरोकार मुहैया करने मे मददगार साबित हो रहा है। इससे दूरियां भी सिमटी और समय भी बचने लगा है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook