ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : ऋण वितरण हेतु इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
बेमेतरा : जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति बेमेतरा द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-21 मे ऋण वितरण करने हेतु राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम की विभिन्न योजनाओं मे केवल अनुसूचित जनजाति के युवकों से कृषि/उद्योग/सेवा/परिवहन क्षेत्रों के संभावित व्यवसायों हेतु ऋण दिया जायेगा। इस हेतु इच्छुक आवेदकों से 10 जून 2021 शाम 05 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। कृषि अन्तर्गत योजनाओं मे ट्रेक्टर ट्राली योजना, डेयरी योजना, मछली पालन, बकरी पालन, वर्मी कम्पोष्ट, पोल्ट्री, स्व सहायता समूह (माइक्रों क्रेडिट योजना, मसाला, मछली पालन, पोल्ट्री, राइश मिल, दाल मिल) आदि शामिल हैं।
 
उद्योग अन्तर्गत योजना मे टर्म लोन योजना (फेब्रिकेशन, बैकरी सीमेंट पोल एवं गमला ब्रिक्स) आदि। परिवहन अन्तर्गत गुड्स कैरियर योजना, पैसंेजर व्हीकल योजना आदि। सेवा अन्तर्गत टर्म लोन योजना मे किराना, ब्यूटी पार्लर, कम्प्यूटर सेन्टर, कोचिंग, फोटो कापी, स्टेशनरी, कपड़ा, स्व सहायता समूह (माईक्रो क्रेडिट योजना) कैटरिंग, दोना, पत्तल, मसाला व्यवसाय, बेकरी, आदिवासी महिला सशक्तिकरण (ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, जनरल स्टोर) आदि योजना संबंधित आवेदन पत्र कलेक्टोरेट कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति बेमेतरा कक्ष क्रमांक 82 से निःशुल्क प्राप्त और जमा किया जा सकता है। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए यह योजना जिले मे संचालित किया है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook