बेमेतरा : ऑनलाइन समर कैंप के माध्यम से हो रहा बच्चों का सर्वांगीण विकास
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय योजना अन्तर्गत बेमेतरा जिले में सत्र् 2020-21 से शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय बेमेतरा संचालित है। स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में जिले के बच्चों के लिये चित्रकला, पेंटिंग, पेपर आर्ट एवं योगा जैसे विभिन्न कौशलों का विकास हेतु ऑनलाइन समर कैंप चलाया जा रहा है। ऑनलाइन प्रशिक्षण के द्वारा छात्र छात्राओं के विभिन्न कौशलों का विकास किया जा रहा है, इन विधाओं में विद्यालय के अधिकांश छात्र छात्राएं रूचि एवं आनंद पूर्वक भाग ले रहे हैं फलस्वरूप अध्यापन के साथ-साथ बच्चों मंे विभिन्न कौशलों का विकास हो रहा है। इसी कड़ी में गणित की शिक्षिका नीतू सोनी ने बच्चो को विभिन्न सब्जियों के प्रयोग एवं ईयर बर्ड के द्वारा पेंटिंग बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। छात्रों ने विभिन्न प्रकार के सब्जियों की मदद से बहुत ही सुंदर सुंदर पेंटिंग बनाया जिसमें से वंश तिवारी कक्षा तीसरी, अदिति कक्षा चैथी, दीक्षा पांडे एवं पुलकिता कक्षा सातवीं, आस्था साहू, एवं मोनिका आदि छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट पेंटिंग बनाया।
विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती सुदेशा चटर्जी के मार्गदर्शन में प्रतिदिन विद्यालय के विभिन्न शिक्षकों के द्वारा बच्चों को विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके । कोरोना काल में विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति नहीं हो पाने के कारण अध्यापन से जोड़कर रखने हेतु विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के ज्ञान से अवगत कराते हुए एक सुदृढ़ भविष्य की स्थापना किये जाने का प्रयास किया जा रहा है इसका उद्देश्य यह भी है कि घर में बच्चो का खालीपन दूर हो एवं अध्यापन में रूचि बना रहे। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने विद्यालय के शिक्षकों को उनके प्रशसनीय कार्य के लिये बधाई देते हुए विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु सतत् प्रयास करने की अपील की है।


.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)


.jpg)



.jpeg)
.jpeg)



.jpg)

.jpg)
Leave A Comment