ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : झीरम घाटी में शहीद नेताओं और जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

No description available.

 
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के अपने निवास कार्यालय में 25 मई 2013 को हुए बस्तर अंचल के झीरम घाटी नक्सल हमले में शहीद नेताओं और जवानों को नमन करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। झीरम घाटी के नक्सल हमले में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता श्री विद्याचरण शुक्ल, श्री नंदकुमार पटेल, श्री महेन्द्र कर्मा, श्री उदय मुदलियार, श्री योगेंद्र शर्मा सहित अनेक नेतागण और सुरक्षा बलों के जवान शहीद हो गए थे। श्री बघेल ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
 

         मुख्यमंत्री श्री बघेल दंतेवाड़ा और जगदलपुर में शहीद श्री महेंद्र कर्मा की प्रतिमा के अनावरण के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर बस्तर विश्वविद्यालय और डिमरापाल स्थित स्वर्गीय श्री बलिराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल का नामकरण शहीद श्री महेंद्र कर्मा के नाम पर किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेमेतरा जिले के कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री संदीप ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री होरी सिंह ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला साहू कार्यक्रम से जुड़े रहे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook