ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : साजा कोविड केयर सेन्टर का अंतिम मरीज आज स्वस्थ होकर घर लौटा

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

No description available.

 
बेमेतरा : कोरोना संक्रमण की लड़ाई में लागतार स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेते हुए एवं कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के कुशल मार्गदर्शन में बेमेतरा जिले के साजा विकासखंड के कोविड केयर सेंटर का अंतिम कोविड मरीज श्री मदन धीमर उम्र 36 निवासी ग्राम राखीजोबा 31 दिन  बाद कोरोना को हराते हुए सकुशल डिस्चार्ज किया गया। खण्डचिकित्सा अधिकारी अश्वनी वर्मा ने बताया कि हॉस्पिटल मे भर्ती के दौरान उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन 83 प्रतिशत एवं एचआरसीटी स्कोर 23/25 था। इलाज के दौरान संक्रमण के कारण ऑक्सीजन लेवल 76 चला गया था जो की 95 के ऊपर होना था परंतु बिना हिम्मत हारे कोविड केयर टीम साजा के कठिन प्रयास और निरंतर कोविड गाइडलाइन के तहत उपचार से मरीज का हौसला बुलंद करते रहे एवं अंततः आज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। मरीज ने सम्पूर्ण टीम के प्रति आभार व्यक्त किया ।

      ज्ञात हो की साजा, थान खम्हरिया मे 20 -20 आक्सीजन बेड व देवकर मे 10 आक्सीजन बेड उपलब्ध है। बेहतर प्रबंधन, पौष्टिक आहार एवं 24 घंटे स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता से साजा एवं थान खम्हरिया कोविड केयर सेंटर से अब तक 70 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook