बेमेतरा : सहकारी समितियों में भंडारित बीज एवम उर्वरक का अग्रिम उठाव करे किसान
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले मे 29364 मि.टन खाद एवं 15949 क्विं बीज का भण्डारण
बेमेतरा : बेमेतरा जिले मे खरीफ 2021 की तैयारी को देखते हुये किसानों को सुविधा प्रदान करने के लिये जिले में इस वर्ष विभिन्न फसलों के कुल 36835 क्विं. बीज वितरण करने का लक्ष्य तय किया गया है। जिनमें से किसानो के अग्रिम उठाव हेतु अभी तक जिले के समस्त सहकारी समितियों में 15949 क्विं. बीज भंडारित किया जा चुका है तथा भंडारण कार्य निरंतर जारी है। जिले के किसानों से सहकारी समितियों में भंडारित बीज एवं उर्वरक का तत्काल आवश्यकतानुसार उठाव करने की अपील की गयी है।
अभी तक जिले के समितियों में धान, अरहर एवं सनढेंचा फसलों के बीज भंडारित किया गया है। खरीफ 2021 में विभिन्न फसलों के प्रमाणित बीजो के विक्रय दर निर्धारित किया गया है। जिनमें धान मोटा 2400 रूपये प्रति क्विं., धान पतला 2700 रूपये प्रति क्विं., सुंगधित धान 3000 रू. प्रति क्विं., कोदो-कुटकी एवं रागी 4590 रू. प्रति क्विं., अरहर 9250 रू. प्रति क्विं., उड़द 9000 रू. प्रति क्विं., मूंग 9500 रू. प्रति क्विं., मूंगफली 8000 रू. प्रति क्विं., तिल 12000 रू. प्रति क्विं., रामतिल 8550 रू. प्रति क्विं., ढ़ेचा 6000 रू. प्रति क्विं. एवं सनई 8000 रू. प्रति क्विं., निर्धारित है। कृषक समितियों से भंडारित प्रमाणित बीज का तत्काल आवश्यकतानुसार अग्रिम उठाव कर सकते है। आधार बीजों के विक्रय दरें प्रमाणित बीजो के विक्रय दरों से 100 रू. प्रति क्विं. अधिक होगी।
उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में खरीफ 2021 हेतु 68900 मि.टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके विरूद्व अभी तक 29364 मि.टन उर्वरक जिले में उपलब्ध है। जिनमें से यूरिया 9094 मि.टन., डी.ए.पी. 9318 मि.टन., एम.ओ.पी. 3652 मि.टन., एस.एस.पी. 5159 मि.टन. एवं एन.पी.के. 2141 मि.टन., का भण्डारण जिले के सहकारी समितियों एवं निजी कृषि केन्द्रों में विक्रय हेतु किया जा चुका है। इसें यूरिया 266.50 रू. प्रति बोरी, डी.ए.पी. 1200 रू. प्रति बोरी, एनपीके 1747 रू. प्रति बोरी, पोटाश 1000 रू. प्रति बोरी, एसएसपी (पावडर) 375 रू. प्रति बोरी, एसएसपी (दानेदार) 406 रू. प्रति बोरी एवं एसएसपी जिंकेटेड 391 रू. प्रति बोरी की दर निर्धारित हैं।
खरीफ वर्ष 2021 के लिये वस्तु ऋणमान में वर्मी कम्पोस्ट भी शामिल किया गया है। ऋणी किसान अपन-अपने समितियों से ऋण के माध्यम से आवश्यकतानुसार वर्मी कम्पोस्ट 10 रू. प्रति किग्रा. की दर से उठाव कर सकते है।
बीज की गुणवत्ता दर में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर विकासखण्ड स्तर में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ग्राम स्तर पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय कृषि अधिकारी एवं जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।


.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)


.jpg)



.jpeg)
.jpeg)



.jpg)

.jpg)
Leave A Comment