ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर ने दिलाई शासकीय सेवकों को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

No description available.

 
बेमेतरा : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन कलेक्टोरेट में आज शुक्रवार को सवेरे 11 बजे आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने अधिकारी-कर्मचारियों को आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलाई गई। 
No description available.
अधिकारी-कर्मचारियों ने हम भारतवासी अपने देश की अंहिसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखने तथा सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली तथा विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व )बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, उपसंचालक जनसम्पर्क छगन लाल लोन्हारे, अधीक्षक श्री आर.के.निर्मलकर सहित कलेक्टोरेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। बेमेतरा जिले के विकासखण्डों, तहसील स्तर के कार्यालयों में भी शासकीय सेवको ने आतंकवाद से लड़ने की शपथ ली।
No description available.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook