बेमेतरा : शासकीय अस्पतालों में कोविड-19 जांच की निःशुल्क सुविधा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : जिला बेमेतरा में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है, हालांकि जिले में कोविड -19 की रिकवरी दर काफी बेहतर है, लेकिन बावजूद इसके संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों को लक्षण होने पर टेस्ट कराने की सलाह दी है। टेस्ट ना कराने से सिस्टम और लोगों के लिए खतरा बढ़ सकता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस. के. शर्मा ने बताया कि जिला बेमेतरा में वर्तमान में 01 शासकीय पी.जी. काॅलेज रायपुर रोड बेमेतरा, 04 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 01 सिविल अस्पताल एवं 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड टेस्टिंग निःशुल्क उपलब्ध है। विकासखंड बेरला अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरदा, देवरबीजा, आनंदगांव, गुधेली, में कोविड-19 जांच का कार्य संचालित है। विकासखंड नवागढ़ अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नांदघाट, कटई, मारो, टेमरी, संबलपुर में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है। विकासखंड साजा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानखम्हरिया, सिविल अस्पताल साजा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकर, कारेसरा, परपोड़ी में कोविड-19 जांच किया जाता है। विकासखंड बेमेतरा में शासकीय पी.जी. काॅलेज रायपुर रोड बेमेतरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खण्डसरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाढ़ी, बटार, कठौतिया, जेवरा, छिरहा, चंदनू, कुसमी, मरका में जांच का कार्य संचालित है। इसके अलावा जिले में 9 मोबाईल टीम के माध्यम से कोविड जांच कार्य किया जा रहा है।
यह कोविड-19 की जांच पूर्णतः निःशुल्क है किसी भी संस्था में इसके लिए कोई शुल्क नही लिया जायेगा।
सीएमएचओ डाॅ. शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के धनात्मक मरीज जिन्हे अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है उन्हें होम आईसोलेशन मंे रखा जा रहा है। राज्य कार्यालय के माध्यम से होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड-19 रोगी को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में उपरोक्त लिंक https://forms.gle/s7DfCCSSrY6chmveA के माध्यम से फीडबैक की सुविधा प्रारंभ की गई है, कोविड-19 के मरीज एंड्राइड मोबाईल में अपना नाम पंजीयन कर फीडबैक दे सकते है, जिससे स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं में सुधार किया जा सके।
कोविड के ईलाज हेतु वर्तमान में एक डेडिकेटेड कोविड अस्पताल जिला अस्पताल (कुल बिस्तर 240) में संचालित है तथा 05 कोविड केयर सेंटर (कुल क्षमता 160) है, क्रमशः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडसरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानखम्हरिया में प्रारंभ किया गया है।


.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)


.jpg)



.jpeg)
.jpeg)



.jpg)

.jpg)
Leave A Comment