ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : कलेक्टर ने किया  नवागढ़ स्थित आईटीआई छात्रावास का निरीक्षण

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

No description available.

 
बेमेतरा : बेमेतरा जिला अन्तर्गत अनुविभाग मुख्यालय नवागढ़ स्थित आईटीआई छात्रावास को कोविड-19 अस्पताल के रुप मे चिन्हांकित किया गया है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज शुक्रवार को नये भवन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा एवं नवागढ़ श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, तहसीलदार नवागढ़ रेणुका रात्रे, नगर पालिका अधिकारी श्री बी एल बर्मन उपस्थित थे।
No description available.

 निरीक्षण उपरांत कोविड-19 हॉस्पिटल में किये गये व्यवस्था से कलेक्टर ने प्रसन्नता जाहिर किया। जिलाधीश ने स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को अपने-अपने क्षेत्र में सर्दी, खांसी, बुखार जैसे इन्फ्लूएंजा लाइक लक्षणों वाले लोगों की पहचान कर उनका कोरोना टेस्ट अनिवार्यतः करने के निर्देश दिए। 
No description available.

श्री तायल ने संक्रमित पाए गए लोगों के सम्पर्क में आए दूसरे लोगों की 12 घंटे के भीतर पहचान कर उनका अनिवार्यतः कोविड टैस्ट कराने के लिए भी कहा। सम्पर्क में आए लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर स्थिति के अनुसार उन्हें कोविड अस्पताल या होम आईसोलेशन में रहकर कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए ईलाज कराने के निर्देश दिए।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook