ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : ई-पास के लिए अपर कलेक्टर नोडल अधिकारी

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 
बेमेतरा : पिछले कुछ दिनों से ऐसे मामले बहुत आ रहे हैं, जिसमें लॉकडाउन की अवधि में अंतर्राज्यीय और अंतर्जिला परिवहन के लिए काफी लोग ऑनलाइन ई पास के लिए आवेदन कर रहे हैं। ऐसे मामलों में कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर यह जरूरी है कि लोग अनावश्यक रूप से अन्य राज्य अथवा जिलों में ना जाएं। केवल अत्यंत आवश्यक अथवा इमरजेंसी की स्थिति में ही ई-पास के लिए आवेदन करें। इमरजेंसी की स्थिति जैसे मेडिकल सुविधा, मृत्यु इत्यादि के मामले में ही ई-पास के जरिए अंतर्राज्यीय अथवा अंतर्जिला परिवहन के लिए अनुमति दी जाएगी।

 अतः बेवजह परेशान ना हों और ई-पास के लिए अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनका मोबाईल नम्बर 9406017077, 7000730811 है, उनके सहायता के लिए सहा. अधीक्षक भू-अभिलेख बेमेतरा श्री राधाकिशन 7745977600 इनको ई-पास, अंतर्जिला तथा अंतर्राज्यीय आवागमन की अनुमति, जिलाधीश ने कहा है कि अत्यावश्यक काम होने पर आवेदक ऑनलाइन आवेदन करें उन्हें इस आधार पर ई-पास जरूर जारी किया जाएगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook