ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : बेमेतरा जिले मे अब तक 63749 लोगों का किया गया टीकाकरण

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 
टीकाकरण के प्रति लोगों मे देखा जा रहा है उत्साह

बेमेतरा : जिला बेमेतरा जिले मे 05 अप्रैल 2021 तक 63749 लोगों को कोविड टीकाकरण किया गया है। हेल्थ केयर वर्कर (एचसीउब्ल्यू) और फ्रंट लाईन वर्कर (एफएलडब्ल्यू)  को प्रथम डोज 8206 व दूसरा डोज 6781 लगाया जा चुका है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस के शर्मा ने बताया कि 45 से 59 वर्ष आयु समुह के लोगों को प्रथम डोज 22827 एवं 60 वर्ष से उपर प्रथम डोज 24850 लगाया जा चुका है। कोरोना टीका का दूसरा डोज 45 से 59 वर्ष आयु समुह के लोगों को 166 एवं 60 वर्ष से उपर के आयु समूह के लोगों की संख्या 919 है।

      डाॅ. शर्मा ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों मे न जायें, दो गज की दूरी मास्क है जरुरी नियम का पालन करें। समय-समय पर साबून से हाथ धोते रहें, सनेटाईसर का उपयोग करें। ताकि कोरोना का संक्रमण एवं फैलाव को रोका जा सके। डाॅ. शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें और अधिक एहतियात बरतने की जरुरत है। लोग यह न समझें कि कोरोना टीका लगने के बाद हम सुरक्षित हैं बल्कि टीका के बाद हमें और अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook