ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को लगाई जा रही है कोविड-19 वैक्सीन, कलेक्टर ने सभी पात्र हितग्राहियों से टीका लगवाने अपील की

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

No description available.


बेमेतरा : शासन के निर्देशानुसार 01 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके लिए अब डाॅक्टर के सर्टिफिकेट की भी आवश्यकता नही होगी। 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो को पहले की तरह वैक्सीन लगती रहेगी। कलेक्टर ने जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं कि जिले में 45 वर्ष से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र हितग्राहियों से टीका लगवाने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा कि कोविड का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। कोरोना से बचाव के लिए सभी पात्र लोगों को कोविड टीके का दोनो खुराक नियत समय पर लगवाना चाहिए। 
 
       01 जनवरी 1977 से पहले पैदा हुए सभी लोग लगवा सकते हैं कोविड टीका-स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि एक जनवरी 2022 को जो लोग 45 वर्ष के हो जाएंगे या इससे अधिक उम्र के सभी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं। जिले के सीएमएचओ डाॅ. एस के शर्मा ने बताया कि एक जनवरी 1977 से पहले पैदा हुए कोई भी व्यक्ति या 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोग कोरोना का टीका लगवा सकते हैं। वैक्सीन के विपरीत प्रभाव नगण्य हैं और इससे कोरोना संक्रमण से सुरक्षा मिलेगी। लेकिन वैैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करना आवश्यक है। कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराक के बीच का समय अंतराल वर्तमान 4-6 सप्ताह से बढ़ाकर 4-8 सप्ताह कर दिया गया है। यदि वैक्सीन 6-8 सप्ताह में लिया जाता है तो सुरक्षा अधिक होगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टीके के पहली खुराक लगवाने के छठवें से आठवें सप्ताह तक दूसरी खुराक अवश्य लगवाने की अपील की गई है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook