ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : जिला पंचायत की सहकारिता एवं उद्योग समिति की बैठक 24 को

 'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'


बलरामपुर : जिला पंचायत की सहकारिता एवं उद्योग समिति की बैठक 24 मार्च  2021 को दोपहर 12.00 बजे से समिति के सभापति श्री राजेश यादव की सहमति से कार्यालय सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं बलरामपुर में आयोजित की गई है।

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने समिति के सदस्यों को नियत तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है। बैठक में खाद्य/सहकारिता विभाग अंतर्गत सोसायटी के माध्यम से संचालित योजनाओं तथा लक्ष्य एवं उपलब्धि तथा वितरण करने वाली सामग्री की मूल्य/दर की जानकारी पर चर्चा की जायेगी।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में प्राप्त लक्ष्य/उपलब्धि की जानकारी, रेशम विभाग द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं पर चर्चा, हथकरधा विभाग, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड तथा छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा एवं विभागीय फोल्डर की प्रति तथा 2020-21 के लक्ष्य की उपलब्धि की जानकारी पर चर्चा के साथ ही अध्यक्ष महोदय की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook