बलरामपुर : जिला शिक्षा अधिकारी ने ली प्राचार्यों की वर्चुअल बैठक
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
विद्यालयों में कोविड-19 के मानकों का पालन कराने हेतु दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का की अध्यक्षता में कोविड-19 बचाव के निर्देशों के पालन कराये जाने के संबंध में जिले के समस्त प्राचार्यों के साथ ऑनलाईन बैठक आयोजित किया गया।
उक्त बैठक में स्वास्थ्य विभाग की डी.पी.एम. सुश्री स्मृति एक्का, सहायक संचालक श्री बंधेश सिंह, श्रीमती आशारानी टोप्पो ने भी शामिल होकर प्राचार्यों के साथ बात की। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का ने बताया कि बैठक में पूर्व निर्धारित बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्देशों के पालन हेतु आदेशित किया गया है।
प्राचार्यों से कहा गया है कि शिक्षकों एवं बच्चों को मास्क लगाकर विद्यालय में प्रवेश दिया जावे तथा प्रवेश द्वार में साबुन से हाथ धोने व सेनेटाईजर की व्यवस्था हो। कक्षा में फिजिकल डिस्टेंसिग एवं दो गज दूरी पर छात्र/छात्राओं को बैठाएं तथा विद्यालय को सेनेटाईज भी कराया जाये।
प्रत्येक शिक्षक अपने विषयवार कक्षा के दौरान कोविड-19 से बचाव के निर्देशों पर प्रतिदिन चर्चा करें। कोविड-19 टीकाकरण पूर्णतः निःशुल्क है तथा टीकाकरण हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में अपने परिचय पत्र जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड लेकर ऑनलाईन पंजीयन करा सकते हैं।
पंजीयन उपरांत हितग्राही को प्रथम टीका तुरन्त एवं द्वितीय टीका 28 दिनों के बाद लगाया जायेगा। कोविड टीकाकरण के द्वितीय चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी व्यक्तियों का टीकाकरण अनिवार्य है एवं 45 से 59 वर्ष तक के वे व्यक्ति जो किसी अन्य बीमारी से ग्रस्त हैं, उन्हें भी चिकित्सक का प्रमाण पत्र लाने पर टीका लगाया जा रहा है।
ऐसे व्यक्तियों को बच्चों के माध्यम से सूचना द्वारा टीकाकरण हेतु प्रेरित करें तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले हितग्राही को टीकाकरण केन्द्र तक ले जाने के लिए ‘विलेज हेल्थ एण्ड न्युट्रीशन फन्ड’ से आवश्यक राशि का उपयोग किया जा सकता है।
साथ ही बैठक में परिवार के प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाएं जाने के संबंध में जानकारी दी गई तथा प्राचार्यों को तत्संबंध में बीपीएल/एपीएल परिवार को राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर के साथ नजदीकी सीएसी केन्द्र पर पंजीयन कराने हेतु विस्तार पूर्वक प्रचार-प्रसार व आमजनों को जागरूक करने को कहा गया।
Leave A Comment