ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी निलंबित

 'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'


बलरामपुर : जनपद पंचायत बलरामपुर के सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी श्री मोहर साय तिर्की के विरूद्ध जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा शासकीय कार्य में रूचि नहीं लेने, कार्यालय उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर चले जाने, नशे में रहने, सौंपे गये दायित्व को पूर्ण न करने व वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों की अवहेलना करने के संबंध में जिला कार्यालय को शिकायत प्रेषित कर निलंबित करने की अनुशंसा की गई थी।

मोहर साय तिर्की का उपरोक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के विपरीत कदाचरण की श्रेणी में आता है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा उक्त कृत्य के लिए मोहर साय तिर्की को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के प्रावधानों के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय कार्यालय उप संचालक, पंचायत नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री तिर्की को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook