समय-सीमा की बैठक सम्पन्न
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
गौठानों में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट खाद के उठाव, अगामी ग्रीष्म ऋतु हेतु पेयजल की व्यवस्था तथा वृक्षारोपण की तैयारी पर की गई चर्चा
बलरामपुर : साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में लंबित हाई कोर्ट एवं सिविल कोर्ट तथा जन शिकायत में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा पर निराकण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत् गौठानों में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट, कोविड-19 के वैक्सीनेशन की प्रगति, आयुष्मान भारतध् डाॅ. खूबचन्द बघेल योजना की प्रगति, आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल एवं निस्तार हेतु पानी तथा वृक्षारोपण की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की।

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समय-सीमा की बैठक में कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की जानकारी लेते हुए इसमें रोस्टर तैयार कर जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में टीकाकरण की व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये।
उन्होंने कोविड-19 के जांच में भी प्रगति लाने की बात करते हुए लोगों को कोविड-19 की सुरक्षा मानकों का पालन करने व मास्क लगाने हेतु समझाईश देने को कहा।
कलेक्टर श्री धावड़े ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनाध्डाॅ.खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में प्रगति की जानकारी लेते हुए आम नागरिकों के बीच योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए 31 मार्च तक लक्ष्य प्राप्ति करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठानों में तैयार किये जा रहे वर्मी कम्पोस्ट खाद के विक्रय हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए अधिक से अधिक खाद उठाव करने को कहा।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने गर्मी के मौसम को देखते हुए जिले के नगरों एवं ग्राम पंचायतों के बसाहटों में वहां के आबादी के आधार पर पेयजल सप्लाई की व्यवस्था एवं निस्तार के पानी की उपलब्धता के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, जिले के आवश्यकता वाले बसाहटों में नये बोर एवं पुराने और बिगड़े नल-जल या हैण्डपम्प मरम्मत करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थ सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अपने कार्यालय में पेयजल से शिकायत पंजी संधारित करने को कहा। जहां आम नागरिक अपने क्षेत्र के पेयजल से संबंधित शिकायत दर्ज कर सकें। उन्होंने जिले के नदी-नाला एवं तालाबों में पशुओं को पानी पिलाने के लिए पर्याप्त जल की उपलब्धता एवं आम जनता के लिए निस्तारी पानी की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से नगरीय निकायों के नव निर्मित भवनों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग की हेतु विस्तृत दिशा निर्देश दिये।
कलेक्टर ने जिले में वृक्षारोपण हेतु वन एवं उद्यान विभाग में उपलब्ध विभिन्न प्रजाति के उपलब्ध पौधों की जानकारी ली तथा वृक्षारोपण हेतु पर्याप्त मात्रा में पौधा तैयार करने को कहा। साथ ही उन्होंने पिछले वर्ष लगाये गये पौधे की स्थिति की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने नरवा (नाला) उपचार कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में पानी के संरक्षण हेतु ऐसे जल स्त्रोतों को चिन्हांकित करते हुए कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सर्व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment