बलरामपुर : जिले के सभी पंचायत भवन को 10.30 से 5.30 बजे तक खुला रखने के दिये निर्देश
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : जिला पंचायत बलरामपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तूलिका प्रजापति ने कहा कि यह बात संज्ञान में आई है कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित ग्राम पंचायत कार्यालय के बंद होने के कारण ग्रामीणों को पंचायत से संबंधित कार्य कराने में असुविधा हो रही है।
पंचायत भवन बंद रहने के कारण उन्हें एक ही कार्य के लिए बार-बार पंचायत कार्यालय आना पड़ता है। साथ ही जिला स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारियों के भ्रमण में ग्राम पंचायत कार्यालय बंद पाया जाता है तथा ग्राम पंचायतों के सचिव मुख्यालय में नहीं रहते है जिसके कारण नोडल अधिकारियों को ग्राम पंचायत से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त नहीं होती है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व एवं समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अपने अनुभाग/जनपद के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों को प्रतिदिन 10.30 बजे से सायं 05.30 बजे तक खुला रखने तथा ग्राम पंचायत सचिव को उक्त अवधि में पंचायत कार्यालय भवन में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करने को कहा है।
Leave A Comment