बलरामपुर : संभाग आयुक्त सुश्री जी.किण्डो ने किया कुसमी के अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराने के दिये निर्देश
बलरामपुर : सरगुजा संभाग की आयुक्त सुश्री जी.किण्डो के द्वारा विकासखण्ड कुसमी के स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल परिसर में निमार्णाधिन नवीन प्रयोगशाला भवन, लाईब्रेरी कक्ष का अवलोकन कर अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने को कहा।
इस दौरान उन्होंने विद्यालय में अध्यनरत् छात्र-छात्राओं से चर्चा कर पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह की समस्या आने पर तत्काल इसका समाधान करने को कहा।
संभाग आयुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल के चारों ओर बाउंड्रीवाल करने, बच्चों के खेल मैदान तथा विद्यालय के सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिये। संभाग आयुक्त ने स्कूल के प्राचार्य से विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों को आपसी संवाद हेतु अंग्रेजी भाषा का उपयोग करने पर जोर देने को कहा।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दीपक निकुंज, उपायुक्त सरगुजा संभाग महाबीर राम, संहायक संचालक विनय कुमार अम्बष्ट, तहसीलदार सबाब खान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विनोद कुमार जायसवाल, स्कूल के प्राचार्य एवं समस्त स्टॉप उपस्थित थे।
Leave A Comment