बलरामपुर : कलेक्टर ने जिलेवासियों को किया संबोधित, कोविड-19 का टीका लगाने की अपील
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने कोविड-19 के निर्देशों का पालन करने तथा वैक्सीन लगाने की अपील करते हुए जिले वासियों के नाम संदेश जारी किया है। अपने संबोधन में कलेक्टर ने कहा कि आशा करता हूं आप सभी स्वस्थ होंगे। वर्ष 2020 हमारे जीवन का सबसे कठिनतम् साल में से एक रहा है, जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने स्वास्थ्य, रोजगार, व्यापार इत्यादि समस्त क्षेत्रों में परेशानियों का सामना किया। पिछले वर्ष हमने कोविड जैसी महामारी का पूरी ताकत के साथ सामना किया। जिले के नागरिक भी इससे ग्रसित हुए और अधिकांश कोविड पाॅजिटिव मरीज इस महामारी से लड़ते हुए जीतकर वापस आये। जिले के स्वास्थ्य अमले ने पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कोविड महामारी के बीच तत्परता से सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग का कार्य किया तथा कोविड केयर सेन्टरों में लोगों को बेहतर ईलाज भी मुहैया कराया। इस कार्य में जिले के समस्त विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ आप सभी जिलेवासियों ने पूरे धैर्य एवं संयम के साथ जिला प्रशासन का सहयोग किया, जिससे हम आज जिले में कोविड महामारी की स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में सफल रहे हैं, जो निरंतर जारी है।
मैं आप सभी को अवगत कराना चाहता हूं कि हम अभी भी कोविड महामारी से लड़ रहे हैं और महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है। इसलिए आप सभी कोविड महामारी से बचने हेतु समस्त उपाय जो पूर्व में आप लोगों द्वारा अपनाया जाता रहा है, उसे सतत् रूप से अपनाते रहें, घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग अवश्य करें, समय-समय पर हाथ धोएं, घर में प्रवेश करने से पूर्व हाथ-पैर धो कर प्रवेश करें, भीड़ वाले स्थानों में जाने से बचें, घर में बच्चों एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
आपके परिवार के किसी भी सदस्य को सर्दी, खांसी, बुखार, शरीर दर्द या कोविड के लक्षण दिखने पर बिना किसी संकोच के अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड टेस्ट करावें, टेस्ट रिजल्ट आने तक घर पर अलग रहें एवं घर से बाहर न निकले।
जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रारंभ किया जा चुका है। प्रथम चरण में समस्त स्वास्थ्य कर्मियों एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को वैक्सीनेशन किया गया है, द्वितीय चरण में 45 से 59 वर्ष के जन सामान्य जो किसी पूर्व बीमारी से ग्रसित है तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ जनों को यह वैक्सीनेशन लगाया जाना है। मैं सभी को यह आश्वस्त करना चाहुंगा कि वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित है, आप सभी अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्रों में सम्पर्क कर कोविड वैक्सीनेशन अवश्य लगवाएं। साथ ही जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना/डाॅ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत राज्य शासन द्वारा “आपके द्वार आयुष्मान अभियान” की शुरूआत की गई है जो 31 मार्च 2021 तक चलेगी।
इस अभियान के तहत आप शासकीय एवं योजना मे पंजीकृत निजी चिकित्सालयों के साथ-साथ च्वाईस सेन्टरों से भी निःशुल्क आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत एपीएल राशन कार्डधारियों के लिए प्रति परिवार 50 हजार रूपये तक तथा अन्त्योदय व प्राथमिकता वाले राशन कार्डधारी प्रति परिवार 5 लाख रूपये तक निःशुल्क ईलाज करा सकते है। आप सभी जिलेवासियों से पुनः अनुरोध है कि कोविड के निर्देर्शों का पालन करें, वैक्सीनेशन लगवाएं तथा शासन की योजनाओं से लाभान्वित हो। आप सभी के सहयोग से ही जिला प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा इसलिए जिले के विकास में अपना योगदान दें।
Leave A Comment