बलरामपुर : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु दस्तावेजों की जांच जारी
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नियुक्ति के एवज में पैसे की मांग करने पर शिकायत करें-सहायक आयुक्त
बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अस्थाई रूप से मानदेय पर शैक्षणिक संवर्ग एवं गैर शैक्षणिक संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। उक्त किये गये आवेदनों के मूल दस्तावेजों से परीक्षण किया जा रहा है तथा परीक्षण उपरांत मेरिट सूची प्रकाशित की जायेगी।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आर.के.शर्मा ने बताया कि रिक्त पदों की पूर्ति हेतु चयन प्रक्रिया का कार्य पूर्णतः पारदर्शी एवं नियमानुसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त भर्ती के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा आवेदकों को फोन कर नियुक्ति कराने के एवज में पैसे की मांग की जा रही है। सहायक आयुक्त श्री शर्मा ने उक्त कृत्य का खंडन करते हुए कहा कि मेरे या मेरे कार्यालय के किसी भी कर्मचारी द्वारा नियुक्ति हेतु किसी प्रकार के पैसे की मांग नहीं की गई है। साथ ही सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे इस प्रकार के किसी भी फोन का जवाब न दें तथा उसके विरूद्ध नजदीकी थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करावें।
Leave A Comment