बलरामपुर : डीपाडीह कला के साप्ताहिक बाजार में छायाचित्र सह सूचना शिविर का आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
शिविर में ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की मिल रही है जानकारी
बलरामपुर : जनसम्पर्क विभाग द्वारा शासन के योजनाओं तथा उपलब्धियों की जानकारी देने हेतु समस्त विकासखण्डों में छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर आयोजित किया जा रहा है।

इसी क्रम में विकासखण्ड शंकरगढ़ के डीपाडीह कला के साप्ताहिक हाट-बाजार में प्रदेश सरकार के विगत दो वर्षों की उपलब्धियों, महत्वकांक्षी योजनाओं तथा जिले में हुए विकास कार्यों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में नरवा, गरुवा, घुरुवा, बाड़ी, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, गोधन न्याय योजना, हाट-बाजार क्लिनिक योजना के साथ-साथ शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल रही है।
शिविर में आमजनांे को महत्वपूर्ण जानकारी मिलने के साथ-साथ जिले के विकास कार्यों से भी अवगत कराया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों को जनसम्पर्क विभाग प्रकाशित जनमन, संबल तथा किसान गाईड का निःशुल्क वितरण किया गया।
Leave A Comment