बलरामपुर : बूथ लेवल अधिकारियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं अधिक से अधिक मतदाताओं के पंजीयन के साथ मतदान केंद्रों में स्वतंत्र रूप से स्वीप कार्यक्रम का आयोजन तहसीलवार किया जा रहा है।
इसी क्रम में बूथ लेवल ऑफिसर निर्वाचन से संबंधित अपने दायित्वों को अधिक से अधिक जाने एवं उनके कार्य कुशलता में वृद्धि हो इस हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में विधानसभा क्षेत्र 08 सामरी के तहसील राजपुर के बूथ लेवल अधिकारियों के लिए ऑनलाइन ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें निर्वाचन एवं उनके कार्य से संबंधित 15 प्रश्न पूछे गए जिसमें 57 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सभी प्रश्नों के उत्तर देने वाले 3 प्रतिभागियों को निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इसी प्रकार प्रत्येक माह की 10 तारीख को जिले के समस्त बूथ लेवल ऑफिसर के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
Leave A Comment