बलरामपुर : कलेक्टर ने बिपता राम को प्रदान किया केन स्टिक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
चलने-फिरने में होगी आसानी, केन स्टिक मिलने पर बिपता राम ने जतायी खुशी
बलरामपुर : समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों की सहायता, निःशक्तता तथा वृद्धजनों की अक्षमता को न्यून कर गतिशीलता बढ़ाने तथा उन्हें शारीरिक तथा मानसिक रूप से सबल बनाने के उद्देश्य से कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण वितरित किया जाता है।

कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ द्वारा विकासखण्ड कुसमी के ग्राम नटवरनगर निवासी बिपता राम को दृष्टिबाधा की वजह से चलने फिरने की असमर्थता को देखते हुए केन स्टिक प्रदान किया।
कलेक्टर ने विपदा राम से बात करते हुए उन्हें पेंशन प्राप्ति तथा अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं इसकी जानकारी भी ली तथा प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग का भरोसा भी दिलाया । बिपता राम ने कलेक्टर से प्रशासन का पूर्ण सहयोग प्राप्त होने की बात कही तथा धन्यवाद भी दिया।
Leave A Comment