ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुर :  कलेक्टर की अध्यक्षता में गढ़कलेवा समिति की बैठक संपन्न
बैठक में गढ़कलेवा के संचालन के संबंध में की गई चर्चा

कलेक्टर ने गढ़कलेवा सहित पुरातत्व संग्राहलय एवं टी-बार में कैंटीन संचालन के लिए निविदा मंगाने के दिए निर्देश

जशपुर : कलेक्टर श्री महादेव कावरे की अध्यक्षता में विगत दिवस कलेक्टोरेट कार्यालय मे गढ़कलेवा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में गढ़कलेवा के संचालन की कार्ययोजना संबंध में चर्चा की गई।
No description available.
 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव, वनमंडलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस. मंडावी, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं नगरीय निकाय अधिकारीगण उपस्थित थे।
No description available.

बैठक में नवनिर्मित गढ़कलेवा में छत्तीसगढ़ी लोक व्यंजन उपलब्ध कराने एवं विभिन्न गतिविधियां संचालित कराने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। कलेक्टर ने जशपुर के स्थानीय स्वसहायता समूह की महिलाओ को रोजगार उपलब्ध कराने एवं उनके माध्यम से गढ़कलेवा संचालित कराए जाने की बात कही।
 
साथ ही जिला पुरातत्व संग्रहालय एवं टी-बार में कैंटीन संचालन के लिए आवश्यक योजना के संबंध में चर्चा की गई। इस हेतु इच्छुक समूहों से निविदा आमंत्रित कराए जाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। उन्होंने कहा कि समूहों से प्राप्त रूचि की अभिव्यक्ति सहित अन्य योग्यताओं के आधार पर चयनित किया जाएगा।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook