ब्रेकिंग न्यूज़

दुर्ग :  वैक्सीनेशन के पश्चात स्वास्थ्य संबंधी शिकायत होने पर कंट्रोल रूम में संपर्क करें
दुर्ग : कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गंभीर सिंह ठाकुर के मार्ग दर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 जनवरी से 5 केन्द्रों में कोविशील्ड वैक्सीनेशन प्रारंभ किया जा चुका है।
 
आज जिला चिकित्सालय दुर्ग, शंकराचार्य मेडिकल काॅलेज जुनवानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धमधा इन संस्थाओं में 30 जनवरी तक वैक्सीनेशन किया जाएगा।

राज्य स्तर से स्वीकृति उपरांत केन्दों की संख्या में वृद्धि की जा सकेगी। सभी संस्थाओं से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी की जा चुकी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम में टीम का गठन किया गया है।
 
यदि किसी को वैक्सीनेशन होने के पश्चात स्वास्थ्य संबंधी शिकायत होने पर, कंट्रोल रूम 0788- 2210773, 2210772, 2210774 , 2210778 में संपर्क कर सकते है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook