बलरामपुर : विद्यार्थियों से शाला में प्रवेश के दौरान लिया गया स्थानीय निधियों का शुल्क तत्काल वापस करने के निर्देश
बलरामपुर : जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का ने बताया कि कोविड-19 के कारण समस्त शिक्षण संस्थाओं को बंद रखा गया है एवं विद्यार्थियों को शाला में प्रवेश के दौरान स्थानीय निधियां जैसे एएफ, पीबीएफ, स्काउट, रेड क्रास तथा शाला विकास शुल्क आदि शासन के निर्देशानुसार नहीं लिये जाने हेतु समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है।
किन्तु कुछ संस्थाओं में शिकायत प्राप्त हो रही है कि विद्यार्थियों से शाला में प्रवेश के दौरान स्थानीय निधियों का शुल्क संस्थाओं के द्वारा लिया गया है। पूर्व में समस्त संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया गया था, कि विद्यार्थियों से शाला में प्रवेश के दौरान स्थानीय निधियों का लिया गया शुल्क तत्काल विद्यार्थियों को वापस करना सुनिश्चित करें।
किन्तु अभी भी कुछ संस्थाओं से स्थानीय निधियों का लिया गया शुल्क वापस नहीं किया गया है। ऐसे संस्था प्रमुखों को सचेत किया जाता है कि शुल्क वापस नहीं करने एवं शिकायत प्राप्त होने पर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी।
Leave A Comment