ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : कलेक्टर ने किया कोरोना वैक्सीन का अवलोकन, भण्डारण एवं सुरक्षा के दिए निर्देश

 बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज शाम यहां जिला अस्पताल परिसर मे स्थापित जिला वैक्सीन एवं कोल्ड चैन भण्डार गृह पहुंचकर कोरोना वायरस कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्राप्त दवाई का अवलोकन किया।

No description available.

कलेक्टर ने दवा के भण्डारण एवं सुरक्षा के संबंध मे जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। डाॅ. एसके शर्मा ने बताया कि फिलहाल 333 वायल प्राप्त हुआ है जो कुल 3330 खुराक है। एक वायल (शीशी) मे 10 लोगों के टीकाकरण किया जायेगा।

No description available.

16 जनवरी से टीकाकरण 3 स्थान पर (बेमेतरा जिला अस्पताल, बेरला और नवागढ़ सीएचसी) मे प्राथमिकता अनुसार प्रारंभ होगा।

 

डाॅ. शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ, महिला एवं बाल विकास विभाग, एवं सफाई कर्मचारियों को यह टीका लगाया जायेगा। इसके पश्चात पुलिस विभाग और 50 वर्ष से अधिक आयु समूह के नागरिकों को लगेगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook