बलरामपुर : कोविड-19 की वैक्सीनेशन की सभी तैयारियां पूर्ण
बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले अंतर्गत कोविड-19 से बचाव व रोकथाम के लिए कोविड-19 टीकाकरण जिला अस्पताल बलरामपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी में 16 जनवरी 2021 को प्रारंभ किया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में पंजीकृत सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा। राज्य शासन से निर्देश प्राप्त होने पर चिन्हांकित कोविड-19 वैक्सीनेशन सेन्टर में टीकाकरण प्रारंभ कर दिया जायेगा। कोविड-19 टीकाकरण हेतु जिला स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर सेशन साइट चिन्हित कर लिये गये है। माॅक-ड्रील का आयोजन कर तैयारियों का पूर्व अभ्यास पूर्ण किया गया है।
Leave A Comment